जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Kulhad Pizza Couple Controversy : जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा के बाहर एक दिन पहले हुए हंगामे के बाद सहज अरोड़ा ने निहंगों पर आरोप लगाए हैं। दरअसल, गत दिवस निहंग सिंह संगठनों द्वारा कपल की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद आज सहज अरोड़ा फेसबुक पर लाइव हुआ। सहज ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर कहा कि निहंगों ने पहले 50 हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि यह मामला अभी शांत हो जाएगा।
सहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जब भी कोई नया गाना आता है तो उनकी प्रमोशन टीम रील बनाने के लिए कहती है। निहंग सिंह संगठन जिस रील की बात कर रहे हैं, वह सिर्फ हमने नहीं बल्कि कई लोगों ने बनाई है। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। इसके साथ ही सहज ने कहा कि निहंग सिंहों ने मेरी दुकान पर आकर मुझे धमकी दी कि हम तुम्हारी दुकान पर आग लगा देंगे। साथ ही निहंग सिंहों द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की गई।
Kulhad Pizza Couple Controversy : सहज ने कहा कि बेवजह कुछ लोग उनकी जिंदगी को सही ट्रैक पर आने नहीं देना चाह रहे। उसका कहना है कि कल दुकान पर आए निहंग सिखों में से एक ने 50 हजार रुपए मांगने की भी बात की है। ये सारी बातचीत उनकी सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है। सहज ने कहा कि सिर्फ पैसों के कारण उन्हें बदनाम किया जा रहा है।