Punjab Sahitya Manch organizes Kavi Darbar month
जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) Kavi Darbar पंजाब साहित्यिक मंच ने सेक्युलर पब्लिक स्कूल गुरु अमरदास एक्सटेंशन नजदीक वेरका मिल्क प्लांट जालंधर में मासिक कवि दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें दर्शन सिंह नंदरा का कहानी संग्रह ‘तैनू चैन आखां के तारा’ मंच के अध्यक्ष अवतार सिंह बैंस का स्वागत करते हुए प्रस्तुत किया गया।
कवि और गीतकार और अतिथि और प्रख्यात कवि और गीतकार लाली करतारपुरी, दलजीत मेहमी, सोढ़ी सातोवाली, दर्शन सिंह नंदरा, इंदर सिंह मिस्री, मंजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, तरसेम जालंधरी, सीमा सागर, हरदीप कौर बैंस, भगवंत सिंह, डॉ. राकेश बाली, अवतार सिंह खालसा, कुलजीत सिंह चावला, केके साहिब, प्रिंसिपल जसवंत सिंह, प्रिंसिपल सुरिंदर मोहन, गुरदीप सिंह उजाला, सुखदेव सिंह गंठवान, हरजिंदर सिंह जिंदी, अमर सिंह अमर, अवतार सिंह बैंस और कुलविंदर सिंह गाखल राज्य पुरस्कार विजेताओं ने अपने काम साझा किए। दर्शक दीर्घा में मौजूद अतिथियों अरुण कुमार, मेजर सिंह, सुखविंदर सिंह ढिल्लों, हजारी लाल, अमरीक सिंह गिल, हरजिंदर कौर और चंद्र कांता ने मंच की गतिविधियों की सराहना की और मंच महासचिव ने मंच सचिव की भूमिका बखूबी निभाई हरजिंदर सिंह जिंदी और मंच के कोषाध्यक्ष अमर सिंह अमर ने मंच की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अंत में मंच के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गाखल ने अतिथियों और मंच के सदस्यों का धन्यवाद किया प्रधान जसवन्त सिंह, दर्शन सिंह नन्दरा को सम्मानित किया गया और दर्शन सिंह नन्दरा को उनके कहानी संग्रह के विमोचन पर बधाई दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------