
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : JDA Action Against Illegal Construction : जालंधर विकास अथॉरिटी ने भी अवैध निर्माण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। JDA की टीम ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। JDA ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी यह मुहिम जारी रहेगी। उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा। बता दें कि जे.डी.ए. ने उक्त कार्रवाई गांव धनाल कलां, फोलड़ीवाल, 66 फुटी रोड के आसपास व लांबड़ा में की गई है।
यह भी पढ़ें : Rule Change From September 2023 : सितंबर से बदलने वाले हैं कई जरूरी नियम, जल्दी निपटा लें ये काम
JDA Action Against Illegal Construction : JDA के मुख्य प्रशासक ने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर विशेष ध्यान देने के साथ अनाधिकृत और अनियोजित निर्माणों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में प्लॉट बेचकर भोले-भाले निवासियों को धोखा देने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें : SBI Apprentice Recruitment : एसबीआई में निकली 6000 से ज्यादा पद पर भर्तियां, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











