जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jalandhar Sub Inspector Dead : जालंधर में पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जालंधर रूरल में CIA विंग में तैनात 50 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह के तौर पर हुई है। संदिग्ध परिस्थितियों में भूपिंदर सिंह की हुई मौत की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को मॉर्चुरी में रखवा पोस्टमॉर्टम की प्रकिया को शुरू करवा दिया है। बताया जा रहा है कि थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन पड़ते इलाके सीआईए स्टाफ देहाती पुलिस के कार्यालय के बाहर बनी पार्किंग में अपनी कार में बैठकर देहात पुलिस का सब इंस्पैक्टर भूपेंद्र सिंह अपनी सरकारी पिस्टल को साफ कर रहा था और इसी दौरान अचानक चली गोली उसके सिर में लगी, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सब इंस्पैक्टर भोगपुर का रहने वाला था।
Jalandhar Sub Inspector Dead : थाना 2 के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल 174 की कार्यवाही करते हुए मृतक सब इंस्पैक्टर भूपेंद्र सिंह का शव सिविल अस्पताल में भेज दिया है और कल सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक सब इंस्पेक्टर की कार और सरकारी पिस्टल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------