
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar Politics : जालंधर सेंट्रल की सियासत में प्रसिद्ध उद्योगपति नितिन कोहली की एंट्री हो चुकी है। कोहली ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली और उन्हें सेंट्रल हलके का इंचार्ज बनाया गया है। कोहली जालंधर के एक मजबूत चेहरे हैं और उन्हें अकसर किंगमेकर के रूप में जाना जाता है। पहली बार वह पर्दे के इस ओर आए हैं। कोहली के शुभचिंतकों को पूरी उम्मीद है कि कोहली पार्टी को उस साख को बचा लेंगे जो रमन अरोड़ा पर लगे आरोपों के कारण खराब हुई है।
Jalandhar Politics : कोहली आर्थिक रूप से बहुत संपन्न हैं। कारोबारियों को कोहली से काफी आस है क्योंकि कोहली खुद एक कारोबारी हैं। कोहली का नाम लोगों में ईमानदार चेहरे के रूप में लिया जाता जिसका पार्टी को काफी लाभ होगा। बताया जाता है कि कोहली का सियासत में आने का कोई इरादा नहीं था लेकिन खुद केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली बुलाया और आप ज्वाइन करने को कहा। दरअसल आम आदमी पार्टी ऐसे चेहरों को तलाश में रहती है जो केवल और केवल हलके के विकास की तरफ ध्यान दें। सेंट्रल हलके के विकास में य़ह तलाश नितिन कोहली के रूप में पूरी होती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




