
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar Notorious club assault case: नोटोरियस क्लब में रईसजादों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इन चारों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत थाना नंबर 4 में केस दर्ज हुआ है। चार आरोपिपी टैबी भाटिया, सैहबी भाटिया, बंटी चावला और एक अन्य युवक है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। लाजपत नगर में स्थित नोटोरियस क्लब (रेस्टोरेंट) में 5 अगस्त की रात बड़ा हंगामा हुआ। इस दौरान कुछ युवकों ने नशे की हालत में ईस्टवुड विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे और भतीजे पर बुरी तरह हमला कर दिया। यह पूरी घटना क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।
घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और पंजाब आबकारी विभाग ने क्लब पर देर रात तक शराब परोसने का आरोप लगाकर चालान किया। इसके साथ ही नोटोरियस क्लब को अगले आदेश तक सील कर दिया गया और उसका लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना के बाद आरोपी शहर के कुछ राजनीतिक लोगों से मदद और समझौता करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











