Lord Parshuram Jayanti was celebrated with great devotion in Jalandhar
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : श्री परशुराम भवन बस्ती गुजा जालंधर में श्री ब्राह्मण सभा द्वारा, भगवान परशुराम जयंती बड़ी श्रद्धा से मनाई गई। इस समागम में पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उन्हें विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर श्री मोहिंदर भगत ने सभी को भगवान श्री परशुराम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान परशुराम ने अन्याय, अत्याचार और बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, आज समय आ गया है कि हम भी उसी प्रकार समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ें। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने देश की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा देश की दिशा व दशा सुधारने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि हमें श्री परशुराम से प्रेरणा लेते हुए अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।
इस अवसर पर ब्राह्मण सभा से विपन शर्मा, रामपाल शर्मा, प्रोफेसर योगराज, अजय शर्मा, करण शर्मा, उन्नति प्रकाश शर्मा, पवन प्रभाकर, मधु शर्मा, रमेश शर्मा बिल्लू, ओम प्रकाश शर्मा, स्वतंत्र शर्मा, मुकेश, पूजा शर्मा, श्रीमती सरोज शर्मा, विपीन योद्धा समिति, मान राज शर्मा हिंदी, मनमोहन योद्धा समिति, मनमोहन शर्मा, मास्टर अशोक शर्मा, वेद प्रकाश भारद्वाज, अरुण हांडा, अनिल शर्मा काला, अश्विनी बोदल, ध्रुव मोदगिल, सुनील शर्मा, शशि शर्मा, सरोज शर्मा, पूनम मेहता, लक्की शर्मा, सुमित शर्मा, दर्शन शर्मा, बासु छिब्बर एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------