जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Jalandhar News : चाैगिट्टी बाईपास पर स्थित लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में लड़कियों को लड़कों से थप्पड़ मरवाने का मामला तूल पकड़ चुका है। अभिभावकों के विरोध के मद्देनजर प्रिंसिपल ने संबंधित टीचर को शोकाज नोटिस तो जारी कर दिया लेकिन इस कार्रवाई पर सवाल उठ गए हैं। सूत्रों के अनुसार दरअसल जिस टीचर को कथित रूप से नोटिस जारी किया गया उसके पास सीबीएसई स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करने की योग्यता ही नहीं है। क्योंकि बीएड और सीटेटे किया होना जरूरी है लेकिन उक्त टीचर को लैब असिस्टेंट है और इसके बावजूद वह शिक्षण का काम कर रहा था।
Jalandhar News : यानि स्कूल प्रबंधन ने खुद गलती की और अब उस गलती पर पर्दा डाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्कूल में टीचर्स ने लड़कियों को दंड देने के लिए उन्हें लड़कों से थप्पड़ मरवाए गए। छात्राओं ने इस बात की जानकारी जब अपने परिजनों को दी तो वे स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस संबंध में जब प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------