
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : डेरा सच्चखंड बल्लां के संत निरंजन दास को सोशल मीडिया लाइव होकर गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में जालंधर देहात पुलिस के थाना गोराया में एक आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान गोराया के गांव पद्दी खालसा के रहने वाले संदीप कुमार उर्फ बंटी के रूप में हुई है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर 2 मिनट 1 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने रविदास समाज और संत निरंजन दास के खिलाफ भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया। वीडियो में आरोपी ने कहा, “हमने एक को मार दिया है और दूसरे की भी बारी है।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











