जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar News : गोराया शहर के दोसांझ कलां के साथ लगते गांव कोटली खाकिया में डोर के साथ हुए दर्दनाक हादसे में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना के वक्त 7 साल की हरलीन साइकिल पर आगे बैठकर अपने दादा की दुकान पर जा रही थी। हरलीन अपने परिवार की इकलौती बेटी थी।
दोसांझ कलां पुलिस चौकी प्रभारी सुखविंदर पाल ने कहा कि डोर स्थानीय है, सिंथेटिक नहीं। पुलिस ने बताया कि डोर को कब्जे में ले लिया गया है। वैसे इससे पहले चाइनीज डोर से भी कई लोगों की जान जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। कुछ दिन पहले पटियाला के राघो माजरा के पास तो एक महिला दोपहिया वाहन पर सवार होकर जा रही थी। इस दौरान चाइनीज डोर से उसका गला कट गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------