Due to the late arrival of trains in Punjab, passengers are disappointed and forced to travel by bus.
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News रोजाना विभिन्न ट्रेनें 3-4 घंटे से लेकर 6-7 घंटे तक देरी से पहुंच रही है। इसके चलते कई यात्री निराश होकर बसों में सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। पिछले दिनों के दौरान देखने में आया है कि पंजाब में आने वाली कई ट्रेनें 12 घंटे तक की देरी से स्टेशनों में पहुंच रही है जिससे यात्रियों को बेहद दिक्कतें पेश आ रही है।
इसी क्रम में आज कई ट्रेनें 12 घंटे व इससे अधिक लेट रही हैं जिसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतें पेश आई। रिपोर्ट के मुताबिक जयनगर से आने वाली 14673 शहीद एक्सप्रैस पौने 3 घंटे लेट रहते हुए शाम 5.53 पर कैंट पहुंची। डा. अम्बेडकर नगर से आने वाली मालवा एक्सप्रैस 12919 लगभग 3 घंटे लेट रही। वहीं 12715 सचखंड एक्सप्रैस करीब 12 घंटे की देरी के साथ सुबह 8 बजे के करीब सिटी स्टेशन पर पहुंची जबकि अमृतसर से आते समय 12716 भी 12 घंटे की देरी के साथ जालंधर स्टेशन पर पहुंची। जम्मूतवी जाने वाली 12413 पूजा सुपरफास्ट अपने तय समय से लगभग 12 घंटे लेट रही और दोपहर 3 बजे कैंट स्टेशन पर आई।
वैष्णों देवी जाने वाली जम्मू मेल 20433 करीब 2 घंटे की देरी के साथ मंगलवार सुबह साढ़े 4 बजे कैंट स्टेशन पर आई। इसी रूट के ट्रेन संख्या 16031 अंडमान एक्सप्रैस करीब 1 घंटा लेट रही। जम्मूतवी 19223 करीब 1 घंटा लेट रही और डेढ़ बजे के करीब सिटी पहुंची। वैष्णो देवी जाने वाले एक अन्य ट्रेन स्वराज एक्सप्रैस 12471 सुबह सवा 11 से पौने 2 घंटे लेट रहते हुए 12.53 पर कैंट पहुंची।
दिल्ली से आते समय 12497 शान-ए-पंजाब अपने तय समय से करीब 20 मिनट लेट रही जबकि अमृतसर से दिल्ली जाते समय ऑन टाइम स्पॉट हुई। वहीं, स्वर्ण शताब्दी 12029 दिल्ली से आते समय 15 मिनट लेट रही जबकि अमृतसर से दिल्ली जाते समय ऑन टाइम रही। वहीं दोनों रूटों पर वंदे भारत व अमृतसर शताब्दी ऑन टाइम रही। लेट नाइट रिपोर्ट के मुताबिक गरीब रथ 2 घंटे देरी से चल रही थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------