
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत युवाओं को किताबों और ज्ञान से जोड़ने के लिए जिले में बनाए जा रहे पुस्तकालयों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी पुस्तकालयों का निर्माण कार्य 15 जुलाई तक हर हाल में पूरा किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुस्तकालयों का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए और पुस्तकालय समितियों के गठन के लिए आवश्यक प्रक्रिया को भी अमल में लाया जाए, ताकि पूरा होने के बाद इनका सही ढंग से संचालन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक के दौरान डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पंजाब निर्माण, एमपीलैड के तहत जारी किए गए फंड से पूरे हुए विकास कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र शुक्रवार तक जमा करवाएं।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











