जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar-National Highway Closed : जालंधर में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे तीसरे दिन भी बंद है। जालंधर के गांव धन्नोवाली गांव के पास गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए हैं। आज किसान धन्नोवाली फाटक के पास से ट्रेनें रोकेंगे। क्योंकि अभी तक किसानों की सरकार के साथ मीटिंग नहीं हो पाई।
पुलिस प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार, भारी वाहनों के लिए अमृतसर से लुधियाना जाने के लिए सुभानपुर से टांडा, होशियारपुर, फगवाड़ा और लुधियाना बदला गया है। पठानकोट से लुधियाना जाने के लिए दसूहा, होशियारपुर व फगवाड़ा होते हुए लुधियाना किया गया है। कपूरथला से लुधियाना जाने के लिए काला संघिया से नकोदर, नूरमहल व फिल्लौर का रूट तय किया गया है। नकोदर से अमृतसर जाने के लिए नकोदर से काला संघिया, कपूरथला से होते हुए अमृतसर डायवर्ट किया गया है।
Jalandhar-National Highway Closed : हल्के वाहनों के लिए अमृतसर-लुधियाना का रूट करतारपुर, किशनगढ़, अलावलपुर, आदमपुर व मेहटियाना तय किया गया है। पठानकोट-लुधियाना के लिए टांडा, होशियारपुर, मेहटीआना, फगवाड़ा तय किया गया है। लुधियाना-पठानकोट के लिए फगवाड़ा, होशियारपुर, टांडा व दसूरा और लुधियाना से जालंधर आने के लिए मेकडोनाल्ड कट, जमशेर से सीटी इंस्टीच्यूट, क्यूरो मॉल, फेस-2 की लाइटें व समरा चौक निर्धारित किया गया है।
जालंधर-दिल्ली हाईवे बंद होने के बाद किसानों ने हाईवे के साथ-साथ रेलवे लाइन भी बंद करने का फैसला किया. किसान यूनियनों ने इकट्ठा होकर दोपहर 12 बजे से जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर धरना देने का फैसला किया है, जिससे जालंधर-दिल्ली रेलवे मार्ग प्रभावित होगा और यात्रियों के लिए मुश्किल हो जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------