
जालंधऱ (वीकैंड रिपोर्ट)ः Jalandhar Election Manipulations : पूर्व विधायक स्वर्गीय राज कुमार गुप्ता के बेटे व पूर्व पार्षद पवन गुप्ता के पास चुनावों मदद मांगने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बावा हैनरी व राजिंदर बेरी पहुंचे। इस बारे में जानकारी देते हुए एक समर्थक ने बताया कि शहर के नार्थ व सैंट्रल ईलाकों में श्री गुप्ता का आधार बेहद मजबूत है और लोग उन्हे काफी पसन्द करते हैं। इस लिए अब उम्मीदवारों की नज़र श्री गुप्ता के समर्थन पर टिकी हूई है।
Election Manipulations : क्या एहमियत रखता गुप्ता का समर्थन
Jalandhar Election Manipulations आपको बता दें कि कांग्रेस के टिकट के लिए जालंधर सैंट्रल से पवन गुप्ता ने भी टिकट अप्लाई किया था पर कांग्रेस ने बेरी को टिकट दे दी। पवन गुप्ता के पिता स्वर्गीय राज कुमार गुप्ता जालंधर सैंट्रल से विधायक रहे है और पवन गुप्ता खुद 2 बार सैंट्रल के ही वर्डों से पार्षद रहे हैं जिस कारण ईलाके में अच्छा आधार होने के कारण उम्मीदवारों के लिए गुप्ता का समर्थन काफी एहमियत रखता है। पर पवन गुप्ता कांग्रेस को समर्थन देंगे या नहीं इस बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है। बात करें वोटरों की तो केवल सैंट्रल के ईलाके में ही 20 हजार के करीब बनिया वोट है जोकि खास तौर पर गुप्ता परिवार को स्पोर्ट करती है।

क्या गुप्ता करेंगें मदद ?
Jalandhar Election Manipulations इस बारे में जब पवन गुप्ता से बात की गई तो श्री गुप्ता ने कहा कि इस बारे में चर्चा करने के लिए वह जल्द ही अपने समर्थकों की बैठक बुला रहे हैं। उन्होने कहा कि वह इस बारे में अपने समर्थकों से बात करेंगे व जैसे समर्थक कहेंगें वैसे ही फैसला लिया जाएगा।
Punjab Assembly Election 2022 – पंजाब में 117 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, उम्मीदवार के साथ जा सकते हैं सिर्फ दो लोग
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











