जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): बरसात के दिनों में शहर की सड़कों का जो हो रहा है उसे देख कर ऐसा लगता है कि मेयर साहब को या तो कुछ नज़र नहीं आता या मेयर साहब खुद ही शहर की हालत सुधारना नहीं चाहते। शहर में आप कहीं से भी आएं आपका स्वागत टूटीं सड़कों के साथ किया जायेगा और अगर कही बरसात हो जाये तो जाहिर है इन टूटीं सड़कों के साथ पानी व कीचड़ भी बेशुमार मिलेगा। फिर चाहे आप होशियारपुर से जलनधार आ रहें हो या लुधियाना से दोनों तरफ हालात एक से ही हैं। पर होशियारपुर से जालंधर अगर आप गलती से लंबा पिंड की तरफ से आ गए तो आप दुबारा कभी उस रोड पर जाने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे। माफ़ कीजिये मैंने रोड के दिया दरअसल यहाँ सड़क नाम की तो कोई चीज लगती ही नहीं। सड़क के नाम पर बड़े-बड़े खड्डे आने जाने वालों को स्वागत व अलविदा कहते हैं। पर मेयर साहब सहित नगर निगम के किसी भी अधिकारी को शायद ये नज़र नहीं आते। तभी तो राजा को मेयर बने 2 साल से ज्यादा का समय हो गया और आज तक इस सड़क का निर्माण संभव नहीं हुआ। लोगों की माता चिंतपूर्णी पर अपार आस्था है और अगस्त में माता का मेला भी आ रहा है पर शायद निगम के मेयर व कैमिश्नर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की जनता किस हाल में है और इन टूटीं सड़कों के कारण रोजाना यहाँ कितने हादसे होते हैं।
daily news daily news alrts Daily news live daily news report dbar news dnr jalandhar corporation jalandhar demage roads jalandhar meyor jalandhar news jalandhar poor conditions of road jalandhar roads mayor jagdish raj raja meyor raja news of jalandhar punjab news road conditions of jalandhar weekend report punjab weekendreport weekwnd report weekwnd report india weekwnd report jalandhar