जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : राज्य में कोरोना का कहर तेजी से फैलता जा रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, वहीं इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आज जालंधर जिले में कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 106 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि भी हुई है।
जिले में सोमवार को आए पॉजिटिव मामलों में कुछ दूसरे जिलों से संबंधित हैं। दूसरी ओर प्रशासन लोगों से यही अपील कर रहा है कि वह सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस की पालना करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले और जब निकले तो मुंह पर मास्क अवश्य पहने और थोड़े-थोड़े समय के बाद अपने हाथ साबुन के साथ धोते रहें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------