जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): सिविल अस्पताल से चोरी हुए डेढ़ दिन के बच्चे को पुलिस द्वारा बरामद किए जाने के बाद अब बच्चे को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार सिविल अस्पताल की दर्जा चार कर्मचारी ने बच्चा बेचने के लिए उठाया था और उसे किसी जानकार को बेचा था। जानकारी के मुताबिक बच्चा चोरी करने के मामले में 5 लोग शामिल हैं। जिसमें 2 महिलाएं भी हैं।
बच्चे के मां-बाप व दूसरे स्वजनों ने पुलिस से मांग की है कि तुरंत उन्हें इन आरोपितों के नाम बताएं जाएं। इसको लेकर उन्होंने सिविल अस्पताल में हंगामा किया, हालांकि पुलिस ने भरोसा दिया कि जल्द ही इस मामले की पूरी जानकारी जारी कर दी जाएगी। इन सभी आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक यह बच्चा नकोदर के गांव खुरसैदपुर से बरामद किया गया है। बच्चे को बेचा गया था या कोई जरूरतमंद ले गया था, इस बारे में अभी पुलिस पड़ताल कर रही है।
पुलिस के साथ सिविल अस्पताल प्रशासन भी बच्चे के लापता होने से सकते में है। शुक्रवार को मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मंदीप कौर ने एसएमओ डॉ. गुरिंदरबीर कौर, डॉ. कुलविंदर कौर, बाल रोग विशेषज्ञ मनीष कुमार व नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट की टीम बनाकर इस मामले की जांच रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। टीम ने बच्चे की मौसी जमयंती से पूछा कि जिसे बच्चा देकर गई थी क्या उस स्टाफ सदस्य को पहचान सकती है। पहले तो उसने हां कहा लेकिन वह पहचान नहीं पाई। उसने गलत आदमी की पहचान की जिसके बाद बाकी परिवार को पूछताछ के लिए बुलाया तो सारा परिवार ही वहां से गायब हो गया। वीरवार को निक्कू वार्ड में तैनात नर्स वरिंदर कौर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जमयंती देवी बच्चा उनके पास छोड़कर गई लेकिन दस मिनट बाद ही डायपर बदलने के लिए फिर आ गई। थोड़ी देर बार फिर से आई तो उसे फाइल बनाने के लिए कहकर वहां से चली गई और बाद में पता चला कि बच्चा गायब हो चुका है।
यह है मामला
वीरवार को जालंधर के सिविल अस्पताल के निक्कू वार्ड से वीरवार दिनदहाड़े ही एक नवजात शिशु गायब हो गया था। दोपहर 12.50 मिनट पर सिविल अस्पताल के आपरेशन थियेटर में बच्चे ने जन्म लिया। सवा एक बजे उसे निक्कू वार्ड में बने केयर बाक्स में जांच के लिए रखा गया और पौने दो बजे बच्चा गायब हो गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------