Hotel owner attacked with sharp weapons near Jalandhar bus stand, incident captured on CCTV
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar Bus Stand News : जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां स्थित ढाबे पर करीब आधा दर्जन हमलावरों ने तलवारों सहित अन्य हथियारों के साथ हमला बोल दिया। इस घटना में ढाबा मालिक सहित 3 लोग गंभीर घायल होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार उक्त घटना होली के दिन बस स्टेंड नजदीक प्रिंस ढाबे रात करीब 8 बजे हुई है, जो सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधीक नौजवानों ने ढाबा मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान बचाने आए कर्मचारी को भी पकड़कर तलवारों और बेसबाल से हमला कर दिया।
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं ढाबा मालिक का कहना है कि उक्त हमला पुरानी रंजिश के कारण किया गया है। फिलहाल इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद सी.सी.टी.वी. कैमरों के आधार पर जांच शुरू हो हई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------