बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट) : Internet Service Suspended in Punjab : पंजाब के कई स्थानों पर आज इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। बठिंडा सहित कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। बठिंडा के चउके गांव में अमृतपाल का समारोह होना था जिसके बाद उसने बरनाला के भदौर जाना था। लेकिन पुलिस ने उसे शाहकोट में ही घेरा डाला हुआ है।
यह भी पढ़ें : Action Against Amritpal : पंजाब पुलिस को चकमा दे फरार हुआ अमृतपाल, पीछा कर रही पुलिस
Internet Service Suspended in Punjab : पुलिस ने अमृतपाल के कई साथियों को भी हिरासत में लिया हुआ है और कुछ वाहनों, हथियारों को भी जब्त किया गया।