
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Innocent Hearts School 10th Class Results, मंगलवार को सीबीएसई के दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ। इस दौरान शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने अच्छे नंबर लेकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। इस दौरान इनोसेंट हार्ट स्कूल लोहारां तथा Royal World Branch ने 2020-21 की CBSE द्वारा घोषित 10वी की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवांवित किया है। कुल 24 बच्चों ने 95% से अधिक, 86 बच्चों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए। Green Model Town की Mehak Gupta ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ सिटी में टॉप किया, जबकि Aashna Sharma 99.2 अंक लेकर सिटी में ही तृतीय स्थान पर व विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही तथा Gorangi Kohali 98.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही।

ज़्यदातर बच्चों ने हासिल किये 90 % से ज्यादा अंक (Innocent hearts get top pPossitions in 10th class results)
Innocent Hearts 10th Class Results : Innocent Hearts school की लोहारां ब्रांच में Smayra 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, Puneet Madhaj व Ankita Sethi 98 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि Uday Verma 96.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा। रॉयल वल्र्ड ब्रांच का Rijul Sharma 94.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रहा। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल (जीएमटी), शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वल्र्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसेंट हाट्र्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़े : CBSE 10th Result 2021 – आज जारी होगा सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











