जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Independence Day Celebration in Jalandhar : DC Ghanshyam Thori ने आज 15 अगस्त को आज़ादी दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरू गोबिंद स्टेडियम में करवाए जा रहे ज़िला स्तरीय समागम की फुल ड्रैस रिहर्सल में पहुँच की। फुल ड्रैस रिहर्सल दौरान DC ने राष्ट्रीय झंडा लहराया और परेड के निरीक्षण उपरांत परेड कमांडर मुराद जसवीर सिंह गिल पी.पी.एस. अधिकारी के नेतृत्व वाले मार्च पास्ट से सलामी ली। इस मार्च पास्ट में आई.टी.बी.पी., पंजाब पुलिस, पंजाब पुलिस महिला विंग, पंजाब होम गार्डज, एन.सी.सी. (लड़के और लड़कियों) की टुकड़ी और सी.आर.पी.एफ. का बैंड शामिल था।
DC ने फुल ड्रैस रिहर्सल का जायज़ा लेते हुए इस महत्वपूर्ण समागम, जिसमें डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी तिरंगा लहराएगें, की पुख़्ता तैयारियों सम्बन्धित आधिकारियों को ज़रूरी आदेश भी दिए। थोरी ने इस महत्वपूर्ण दिवस को बढ़िया तरीके से मनाने के लिए प्रशासन की वचनबद्धता को दोहराया और कहा कि ज़िला स्तरीय 75वें आज़ादी दिवस कोविड -19 के चलते सरकार की तरफ से प्राप्त दिशा -निर्देशों के अंतर्गत मनाया जा रहा है। समागम दौरान जहाँ कोरोना योद्धाओं और अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा ,वहीं ज़िला प्रशासन की तरफ से देश के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा देने वाले आज़ादी संग्रामियों को उनके घरों में जा कर ही सम्मानित किया जाएगा।
Independence Day Celebration in Jalandhar : उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना कारण पैदा हुए मौजूदा हालात के चलते इस बार स्कूल के विद्यार्थियों का कोई संस्कृतिक प्रोग्राम नहीं होगा। फुल ड्रैस रिहर्सल उपरांत डिप्टी कमिश्नर की तरफ से आधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें उन्होनें आधिकारियों को आदेश दिए कि समागम की तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई ढील नहीं इस्तेमाल की जानी चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त DC (जनरल) अमरजीत बैंस, डिप्टी कमिश्नर पुलिस जगमोहन सिंह, एस.डी.एम. हरप्रीत सिंह अटवाल और बलबीर राज सिंह, सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह, ज़िला शिक्षा अधिकारी हरिन्दरपाल सिंह और अलग -अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------