शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : Independence Day Celebrate : भारत देशवासियों के स्वतंत्रता संग्राम व देशभक्ति की भावना को नमन करते हुए हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा एक जोशीली रैली के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस रैली का आयोजन पीजी विभाग राजनीति शास्त्र तथा विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया। इस पावन अवसर पर छात्राओं ने आजादी के नारे लगाए तथा उन अनगिनत शहीदों की कुर्बानी को याद किया जिन्होंने आकाादी की लड़ाई में शहादत प्राप्त की। कालेज परिसर का माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा था।
छात्राओं एवं अध्यापकों ने तिरंगे वस्त्र पहनकर व तिरंगे बैज लगाकर वीरों को नमन किया। विद्यार्थी परिषद की एक छात्रा तिरंगा केक बनाकर लाई थी। इस छात्रा ने अपना स्टार्टअप शुरू किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन, पंजाबी विभागाध्यक्षा नवरूप व डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने केक काटकर सभी को शुभकामनाएं दी।
Independence Day Celebrate : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि एचएमवी में निकाली गई यह रैली केवल उत्सव नहीं है बल्कि इसके माध्यम से हमने उन वीरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है जिन्होंने हमें आकाादी का तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी छात्राओं का इस प्रकार एक साथ मिलकर उपस्थित होना हमारे मूल्यों को दर्शाता है। राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्षा अल्का शर्मा व डीन विद्यार्थी परिषद उर्वशी मिश्रा ने भी सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्राओं ने देश की प्रगति में सदैव योगदान देने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि एचएमवी की युवा शक्ति हमेशा ही भारत की उन्नति व प्रगति के लिए अग्रणी रहेगी।