जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : जिले में कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने में प्रशासन की कोशिशें बेकार साबित हो रही हैं। जालंधर में सोमवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 392 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 366 जालंधर के रहने वाले हैं जबकि 26 दूसरे जिलों से हैं। प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले में कोरोना के कन्फर्म केसों का आंकड़ा 34 हजार पार करते हुए 34,360 हो चुका है। हालांकि इनमें से 30,283 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 989 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में इस वक्त कोरोना के 3088 एक्टिव केस हो गए हैं, जबकि 2871 संदिग्ध कोरोना मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
अप्रैल के 12 दिनों में 74 मौतें, 4653 नए पॉजिटिव केस मिले
जालंधर में मार्च के बाद अप्रैल में भी कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है। एक अप्रैल से 12 अप्रैल तक जिले में कोरोना से 74 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4,653 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी अब एक हजार के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में कोरोना के जानलेवा होने से हर तरफ घबराहट का माहौल बन चुका है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------