जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Illegal Weapons Smuggling in Punjab : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से पंजाब में अवैध हथियारों की तस्करी हो रही। जालंधर पुलिस ने एमपी से अवैध हथियार खरीदकर ला रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 10 पिस्तौल और 10 ही मैगजीन बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान गुरदासपुर के रहने वाले अजीतपाल सिंह और दिलप्रीत सिंह उर्फ दिल के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि परागपुर लिंक रोड पर नाकेबंदी के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि उन्हें गोपनीय जानकारी मिली कि दोनों संदिग्धों ने मध्य प्रदेश में अवैध लेकर पंजाब में सप्लाई करते है।
Illegal Weapons Smuggling in Punjab : पूछताछ में पता चला कि दिलप्रीत 12वीं तक पढ़ा है और उसके पिता इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। अजीत ने भी 12वीं की पढ़ाई की थी। दिलप्रीत पास के गांव के अजय कुमार के साथ मध्य प्रदेश से हथियारों की खेप लेकर आया था। दोनों आरोपियों के पास हथियार भी हैं। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि उक्त आरोपी इंदौर से अवैध हथियार खरीदकर पंजाब में सप्लाई करते थे। ये दोनों कल जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर एक बस से उतरे थे। तभी पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। कमिश्नर ने बताया कि आरोपी इंदौर से 20 हजार रुपए में हथियार खरीदकर 70 से 80 हजार रुपए में पंजाब में बेचते थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------