जालंधर (प्रदीप वर्मा)- Illegal Construction in West Area : वेस्ट विधानसभा हलके में अवैध निर्माण का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 120 फुटी रोड पर पेट्रोल पंप के पास बनीं अवैध दुकानों के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में निगम के दफ्तर में पहुंची आरटीआई से हडक़ंप मच गया। आरटीआई के माध्यम से इन दुकानों को लेकर जो सवाल उठाए गए हैं उन पर जो जवाब आया है उसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि अगर आवेदनकर्ता जवाबों से संतुष्ट नहीं है तो एटीपी को सात दिन में दोबारा जवाब देना होगा।
यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy Case : मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई, आप करेगी देशव्यापी प्रदर्शन
Illegal Construction in West Area : अब आप ही बताइए जो दुकानें बनी ही अवैध हैं उनका जवाब कैसे सही व तथ्यों पर आधारित हो सकता है। इन दुकानों के माध्यम से सरकार के खजाने को मोटा चूना लगाया गया है। दरअसल आरटीआई के माध्यम से इन दुकानों के अवैध होने व निर्माण के पीछे किस किस अफसर का हाथ है इसकी जानकारी मांगी गई थी। जानकारी के अनुसार इन दुकानों को बिना किसी नक्शे व औपचारिक परमिशन के बिना बनाया गया है। इसीलिए इन दुकानों को लेकर कई प्रकार के सवाल उठाए गए। अब सवाल ये उठता है कि ये अवैध दुकानें किसकी शह पर बनी हैं?
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------