जालंधर (प्रदीप वर्मा) Illegal Colonies in Jalandhar : पंजाब सरकार भ्रष्टाचार रोकने की चाहे लाख कोशिश कर ले पर अवैध कारोबारी जनता को बेवकूफ बना कर कमाई का कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं। जालंधर के अवैध कलोनाईज़रों की बात करें तो ये भी काली कमाई करने में किसी से पीछे नहीं हैं। शहर के चारो और अवैध कालोनीयों का जाल बिछता जा रहा है और सरकारी अमला आंखें बंद कर कुछ न पता होने का ड्रामा कर रहा है। ताजा मामला स्थानिय सुंदर नगर का है जहां नई कट रही कालोनी की सड़कों पर और सरकार की आंखों में काली मिट्टी डाल कर काली कमाई करने का प्लान बनाया जा रहा है।
Illegal Colonies in Jalandhar
हैरानी की बात तो यह कि लोगों सैटिंग के साथ एनोओसी तर दिलवाने का दावा भी कालोनाईज़र द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें यह इलाका कारपोरेशन की हद में है पर शायद आज तक यहां पर कोई भी अधिकारी पहुंच ही नहीं पाया या शायद सबकुछ जान कर भी अंजान बने रहना अधिकारीयों की आदत हो गई है। इस बारे में जब निगम की एटीपी सुखप्रीत कौर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन से संपर्क नहीं हो पाया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------