जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस को सरकार की तरफ से बड़ी महामारी घोषित किया जा चुका है। जिसकी दहशत दुनिया भर में फैली हुई है। इस महामारी के कारण कई लोग अपनी जान से हाथ गवा चुके हैं।
इसी बीच जो लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं वह किसी भी क्लीनिक से जाकर अगर दवा वगैरा ले रहे हैं तो यह उनकी जान के लिए खतरा बन सकती है। दरअसल, जिन लोगों में बुखार, खांसी, जुखाम, के लक्षण नजर आ रहे हैं वह लोग अपने आस-पास के मोहल्लों में मौजूद डॉक्टरों से दवा ले लेते हैं, लेकिन असल में वह कोविड-19 के मरीज होते हैं और सही ट्रीटमेंट ना मिलने की वजह से उनकी मौत हो जाती है।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी केमिस्टों को आदेश देते हुए कहा है कि अगर उन्हें ऐसे लक्षण किसी भी व्यक्ति में नजर आते हैं तो उपरोक्त दिए नंबरों पर संपर्क करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------