Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Hunar-2023 :जालंधर के डीएवी कॉलेज में “हुनर-2023” के रूप में 14 अक्टूबर, 2023 को कॉलेज के सभागार में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार रिंकू व गणमान्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। डीएवी कॉलेज गान व दीप प्रज्ज्वलन की पवित्र रस्म के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने अपने संबोधन में गुरु-शिष्य परंपरा के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए सांसद सुशील कुमार रिंकू की प्रशंसा की, क्योंकि वह कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रो. कौल को अपने साथ लाए थे।
उन्होंने उल्लेख किया कि सांसद को उनकी क्षमता के लिए पूरे भारत में अपार लोकप्रियता हासिल है। प्रो.उप्पल ने सुशील रिंकू के साथ हुई बातचीत का एक अंश साझा किया, जो लोगों पर शासन करने के बजाय विनम्रतापूर्वक सेवा करने के सांसद के प्रगतिशील दर्शन को दर्शाता है। प्रो.उप्पल ने संस्थापक प्रिंसिपल पंडित मेहरचंद जी का एक किस्सा भी साझा किया, जिसमें बताया गया कि वह अविश्वसनीय सादगी के व्यक्ति थे और संस्थान के लिए निस्वार्थ सेवा के प्रतीक थे। उन्होंने शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य को बदलने और युवाओं को इतना सक्षम बनाने के रिंकू के दृष्टिकोण को भी रेखांकित किया ताकि वे बेरोजगारी के कारण पंजाब न छोड़ें। कार्यक्रम में डीएवी कॉलेज के छात्रों ने लोक-कला व सांस्कृतिक कलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें पंजाबी लोक गीत, ग्रुप सॉन्ग, माइम प्रदर्शन, लुडी, कविशरी, मिमिक्री और भांगड़ा की उत्कृष्ट प्रस्तुति शामिल थी।
Hunar-2023 : अपने उद्बोधन में सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि कॉलेज की स्थापना के बाद से इसने लाखों प्रतिभाशाली छात्रों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद भी कई साल पहले इसी मंच पर प्रस्तुति दी थी, जिससे उन्हें अपने राजनीतिक करियर में लोगों से जुड़ने में मदद मिली। उन्होंने बताया कि कॉलेज ने हमेशा किसी न किसी रूप में उनका समर्थन किया है। शिक्षा प्रणाली में बदलते रुझानों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार युवाओं को अपने कौशल को उन्नत करने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे भारत और विदेश में कहीं भी नौकरी पा सकें। उन्होंने उदारतापूर्वक अपने अल्मा मेटर को 5 लाख रुपये भेंट किए।
मुख्य अतिथि के साथ-साथ कुलदीप कुमार बॉक्सिंग कोच, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, डीएवी कॉलेज, जालंधर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. जी.सी. कौल, सेवानिवृत्त एआईजी पंजाब पुलिस व मुख्य कोच और भारत की जिम्नास्टिक टीम के लिए चयन समिति के अध्यक्ष, पंजाब जिमनास्टिक एसोसिएशन के महासचिव और जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया कीतकनीकी समिति के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह थियारा, डीएसपी, पंजाब पुलिस स. गुरविंदर सिंह, वरिंदर कुमार, बॉक्सिंग कोच, लायलपुर खालसा कॉलेज, जालंधर, स. हरजिन्दर सिंह लद्दा, कॉउन्सलर और गुरदासपुर के एक उद्यमी स. हरभेज सिंह रियार ने बतौर अतिथि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार रिंकू व गणमान्य अतिथियों को शाल व प्रतीक चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया।
डॉ. वरुण, प्रो. सुरुचि व डॉ. साहिब सिंह ने कलात्मक के साथ मंच संचालन किया। कार्यक्रम का समापन ईएमए के डीन डॉ. राजन शर्मा ने अतिथियों, प्रतिभागियों, आयोजकों, प्रायोजकों संकाय सदस्य व नॉन-टीचिंग स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुखदेव रंधावा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मानव अग्रवाल, प्रो नरेश कुमार, प्रो पूजा शर्मा, डॉ रेणुका मल्होत्रा, प्रो मीनाक्षी मोहन, प्रो ऋतु तलवाड, डॉ. निश्चय बहल, डॉ. मनु सूद, डॉ. दविन्द्र मंड, प्रो नवीन सूद, प्रो कमलजीत सिंह, प्रो राजकुमार, डॉ वरुण, डॉ सुरुचि, डॉ साहिब सिंह, प्रो राहुल सेखडी, प्रो सुनील, प्रो साहिल नागपाल, पीआरओ डॉ. विनोद बिश्नोई, प्रो पंकज बग्गा, प्रो राजकिरपाल सिंह, डॉ गुरजीत कौर, प्रो रंजीता गुगलानी, प्रो सोनिक आरती, प्रो नमृता कपूर, प्रो ईशा, प्रो रीना, प्रो. गगन, डॉ. गुरजीत सिंह, प्रो. सुभम कपिल, प्रो. अमित जैन, प्रो. हीना, डॉ. मनप्रीत कौर, अन्य संकाय सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Hunar-2023 : विशेष आभार प्रकट करता है:
1. डॉ. सुमेश हांडा, न्यूरोलॉजीस्ट, हांडा न्यूरो हॉस्पिटल जालन्धर।
2. हरसौरभ सिंह बजाज, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सेवाओं के प्रबंध निदेशक।
3. डॉ. गुरमेज सिंह धालीवाल, अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग एनआईटी, जालंधर।
4. डॉ. आर.के. सेठ, डीन, विज्ञान और इंजीनियरिंग व परीक्षा नियंत्रक, डीएवी विश्वविद्यालय, जालंधर।
5. जे.एस. सोढ़ी, अमृत डेयरी एंड स्वीट्स मकसूदां, जालंधर।
6. कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ. अमित सेठी, निदेशक, फिजिक्स स्टडी सर्कल, जालंधर।
7. सौरभ सरीन, प्रबंध निदेशक, डिपेंडेबल ओवरसीज सर्विसेज, जालंधर।
----------------------------------------------------------------- देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें। -----------------------------------------------------------------
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.