
Hoshiarpur Mandiala Gas Tragedy (वीकैंड रिपोर्ट): इन दिनों जालंधर में आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा भ्रष्टाचार और संगीन आपराधिक मामलों से जुड़े एक जटिल जाल में उलझते नजर आ रहे हैं। उनके इस बार मंडियाला गैस कांड में तार जुड़े नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रमन अरोड़ा कुछ तीन सालों से रमेश कुमार नाम के एक ठेकेदार से महीना ले रहे थे। आपको बता दें कि एक गैस और तेल चोरी के नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया जाता है, जो इस समय मंडियाला गैस कांड में जेल में बंद है। वहीं, रमेश कुमार ने खुलासा किया है कि वे विधायक को और उनके बेटे सौरव पासवान को नियमित रूप से रिश्वत देता था, जिससे काले धंधे पर कोई सवाल न उठ सके।
15 मिनटों में थाने जाकर शिकायत कराई दर्ज
साथ में रमेश ने ये भी खुलासा किया कि विधायक उससे जबरन पैसे लेता था और धमकी देता था कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसे झूठे केस में फंसा देंगे। ध्यान देने वाली बात ये है कि मंडियाला में गैस कांड वाली रात यानि 22 अगस्त की रात, रमेश कुछ 15 मिनट में पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाता है। यहां पर सवाल उठता है कि क्या ये गैस कांड के बाद अपने बचाव की चाल थी, या फिर यह किसी बड़ी राजनीतिक साजिश का हिस्सा?
तगड़ा था रमेश का नेटवर्क
पुलिस का कहना है कि गैस कांड की FIR (119) रात 9:55 बजे और विधायक अरोड़ा के खिलाफ दर्ज FIR (253) 10:10 बजे की है, इसका मतलब सिर्फ 15 मिनट का अंतर। जानकारों का मानना है कि यह सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। खास बात ये है कि इस खेल में रमेश अकेले नहीं था बल्कि हर हफ्ते नेताओं, दलालों और कुछ पुलिस अधिकारियों को उनका “हिस्सा” पहुंचाया जाता था और बात ये आती है कि सरकार कोई भी हो पर कभी भी रमेश के नेटवर्क पर कोई रेड नहीं हुई। रमेश का नेटवर्क इतना मजबूत बताया जा रहा है कि लम्मा पिंड की पार्किंग जहां से गैस चोरी होती थी, वो जगह भी आप पार्टी के ही एक अन्य नेता के स्वामित्व में है।
फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब पुलिस ने उसे 3 दिन की रिमांड पर लेकर फिर से गिरफ्तार कर लिया है। जबरन वसूली और धमकी देने के आरोप में उन्हें कैंट थाने में रखा गया है, ताकि जांच प्रभावित न हो।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











