जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : HMV Students University Status, Hans Raj Mahila Maha Vidyalaya Jalandhar की B.Com Semester-5 की छात्राओं ने Guru Nanak Dev University के परीक्षा परिणाम में पहली 20 Positions में से 17 Positions पर कब्जा करके College का नाम रोशन किया है।
यह है पोजीशन Holder Students
HMV Students University Status, नम्रता ने 280/350 अंक लेकर दूसरा स्थान, अमीषा ने 279/350 अंक लेकर तीसरा स्थान, कोमलप्रीत कौर ने 276/350 अंक लेकर चौथा स्थान, पूजा ने 275/350 अंक लेकर पांचवां स्थान, करीना बब्बर ने 274/350 अंक लेकर छठा स्थान, श्वेता ने 271/350 अंक लेकर आठवां स्थान, किरन ने 270/350 अंक लेकर नौवां स्थान, विन्नी और निष्ठा ने 269/350 अंक लेकर दसवां स्थान, प्रीति व सुमनप्रीत कौर ने 268/350 अंक लेकर 11वां स्थान, युक्ति धीमान, रिया व सिष्ठमी अग्रवाल ने 267/350 अंक लेकर 12वां स्थान, रिद्धि चावला ने 266/350 अंक लेकर 13वां स्थान, सिमरनजीत कौर ने 265/350 अंक लेकर 14वां स्थान प्राप्त किया, ईशिका खुराना ने 263/350 अंक लेकर 16वां स्थान, राधिका वर्मा, आशिमा शर्मा, गुरनीत कौर ने 262/350 अंक लेकर 17वां स्थान, श्वेता ने 261/350 अंक से 18वां स्थान, शिवानी ने 260/350 अंक से 19वां स्थान और शिवानी ने 259/350 अंक से 20वां स्थान हासिल किया।
Principal Prof. Dr. Ajay Sareen ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा डॉ. कंवलदीप कौर को बधाई दी और कहा कि छात्राओं ने ऐतिहासिक जीत हासिल करके College का नाम रोशन किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------