जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय के प्राचार्या, स्टाफ सदस्यों एवं नान-टीचिंग स्टाफ सदस्यों की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी के साथ बिताए कुछ पलों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने उस समय को याद किया जब एचएमवी की छात्राओं का एक दल मार्च 2017 में उनकी अगुवाई में राष्ट्रपति भवन पहुंचा था तथा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन, कुछ अध्यापकों व छात्राओं ने तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी से भेंट की थी। दूसरी बार मई 2017 में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अगुवाई में कालेज के टीचिंग व नान टीचंग स्टाफ सदस्यों का दल राष्ट्रपति भवन पहुंचा तथा राष्ट्रपति डॉ. मुखर्जी से मुलाकात की। डॉ. सरीन ने कहा कि हम स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि एच.एम.वी. को उनके कार्यकाल के दौरान दो बार राष्ट्रपति भवन आने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि डॉ. प्रणब मुखर्जी साधारण लेकिन प्रभावशाली, शख्सियत के मालिक थे। एचएमवी की छात्राएं स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती हैं क्योंकि राष्ट्रपति भवन के दौरे के दौरान उन्हें 5 मिनट डॉ. मुखर्जी के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिला था जिस दौरान डॉ. मुखर्जी ने उनसे उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा था तथा उन्हें शुभकामनाएं दी थी। डॉ. सरीन ने कहा कि एचएमवी की छात्राएं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करती रहेंगी।
daily news daily news report daily news report jalandhar daily news report punjab dnr DNR news Dr. Pranab Mukherjee HMV HMV paid tribute to Dr. Pranab Mukherjee jalandhar news news from Jalandhar news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report Punjab weekend report news