जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Workshop on Happiness Forever : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी साइकोलॉजी विभाग द्वारा हैपीनस फॉरएवर-लैट्स क्रैक द कोड विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन क्लीनिकल साईकोलॉजिस्ट अतुल मदान, सोनू अग्रवाल तथा बच्चों के विशेषज्ञ डॉ. कमलप्रीत सिंह उपस्थित थे।
साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। अतुल मदान ने कहा कि जीवन मुश्किल भी है तथा आसान भी। अपेक्षाओं के कारण लोग बहुत नकारात्मक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को माफ कर देना चाहिए, इसलिए नहीं कि उन्हें क्षमा मिलनी चाहिए बल्कि हमें अपनी मन की शांति के लिए यह करना चाहिए। किसी भी समस्या की तीन कुंजियां हैं – नियंत्रण, छोडऩा व स्वीकारना। इस अवसर पर न्यूरो विकासात्मक डिसआर्डर पर एक पैनल डिस्कशन भी आयोजित की गई जिसमें सोनू अग्रवाल ने ना सीख पाने की कमियों पर चर्चा की।
Workshop on Happiness Forever : डॉ. कमलप्रीत सिंह ने एडीएचडी पर चर्चा की जिसमें उन्होंने इसके लक्ष्ण व इलाज के बारे में बताया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के विषय आज के माहौल में उपयुक्त हैं। अनुष्का ने मंच संचालन किया। दृष्टि ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्रुति बिदानी, अंजलि नंदन, निधि शर्मा व वंशिका भी उपस्थित थे।