नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Google Pay New feature : अगर आप व्यापारी हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है। दरअसल व्यापारियों को बिजनेस के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती रहती है और इसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए गूगल खास सर्विस लाया है। गूगल की मोबाइल पेमेंट सर्विस गूगल पे ने व्यापारियों के लिए क्रेडिट लाइन सक्षम कर दी है। कंपनी ने गुरुवार को ePayLater के साथ अपनी साझेदारी को लेकर जानकारी दी है।
गूगल के इस फैसले के बाद व्यापारियों को उनकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में बड़ी मदद मिलेगी। गूगल इंडिया ने कहा है कि भारत में व्यापारियों को कम लोन की जरूरत होती है। इसलिए कंपनी गूगल प्ले एप्लीकेशन पर व्यापारियों के लिए छोटे टिकट लोन को पेश कर रही है। इस सुविधा के साथ कंपनी व्यापारियों को केवल ₹15,000 पर लोन उपलब्ध करवाएगी। इसी के साथ व्यापारी लोन का भुगतान 111 रुपये की शुरुआती कीमत से कर सकेंगे।
Google Pay New feature : उल्लेखनीय है कि अगर आपके खाते में पैसे नहीं है फिर भी आप यूपीआई से पेमेंट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। आरबीआई ने क्रेडिट लाइन सर्विस ऑफर करने की मंजूरी दे दी है जिसके जरिए अब बैंक अकाउंट खाली होने के बाद भी यूपीआई पेमेंट किया सकता है। वहीं इस सर्विस को UPI Now, Pay Later सर्विस का नाम दिया गया है। जिसके तहत बैंक ग्राहक को खाता खाली होने के बाद भी यूपीआई पेमेंट करने की छूट देगा।