जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Five Days Trip for Manali : हंसराज महिला महाविद्यालय की ओर से विभिन्न स्ट्रीम्स की छात्राओं के लिए मनाली, हिमाचल प्रदेश का 5 दिवसीय ट्रिप आयोजित किया गया। छात्राओं के लिए यह ट्रिप बहुत ज्ञानवर्धक व मनोरंजक रहा। छात्राओं ने पहले दिन हिडिम्बा मंदिर के दर्शन किए तथा प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। छात्राओं ने तिब्बतन मोनेस्ट्री का भी दौरा किया तथा मॉलरोड पर शॉपिंग की। अगले दिन छात्राएं अटल टबल व सोलांग वैली गईं जहां उन्होंने स्नोगेम्स का मजा लिया। छात्राओं ने रिवर राफ्टिंग भी की।
यह भी पढ़ें : Celebrated Ambedkar Jayanti and Baisakhi : Innocent Hearts ने मनाई बाबासाहेब अंबेडकर जयंती तथा कृषि पर्व बैसाखी
Five Days Trip for Manali : उन्होंने आर.के. शाल इंडस्ट्रीका का भी दौरा किया जहां उन्हें कुल्लू शॉल बुनने की जानकारी दी गई। ट्रिप पर डॉ. नीरू भारती, विभागाध्यक्षा फाईन आर्ट्स, डॉ. जतिंदर कुमार, विभागाध्यक्ष बायोटेक विभाग तथा जूलॉजी विभाग से डॉ. रवि कुमार भी उनके साथ थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं व अध्यापकों को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थी जीवन में इस प्रकार के ट्रिप की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि ऐसे ट्रिप से विद्यार्थी मजे के साथ-साथ ज्ञान भी अर्जित करते हैं, छात्राओं ने भी माना कि यह ट्रिप बहुत ज्ञानवर्धक व मजेदार रहा।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------