जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय जालन्धर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के एन.एस.एस. यूनिट की ओर से मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से स्वच्छता विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य एन.एस.एस. वालंटियर्स को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करना एवं सामाजिक उद्यमिता और उद्यम के प्रति वालंटियर्स को शिक्षित करना भी रहा। कार्यशाला का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप ज्वाइंट कमिश्नर, नगर निगम जालन्धर सुश्री इनायत (पी.सी.एस.) एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ रजनी महात्मा गांधी नेशनल कौंसिल रूरल एजुकेशन, भारत) उपस्थित रही।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम गणमान्य सदस्यों का संस्था में हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि एच.एम.वी. प्रारंभ से ही स्वच्छता का संदेश देने में अग्रसर रहा है, चाहे वह नगर निगम द्वारा चलाया गया ग्रीन अभियान हो या फिर माई वेस्ट माई रिस्पोन्सीबिलिटी। संस्था ने सदैव अपना हाथ आगे बढ़ाया एवं समाज में स्वच्छता फैलाने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि एच.एम.वी. संस्था एक ऐसी संस्था है जहां पेपर रिसाईकलिंग मशीन स्थापित है। जिससे बने पेपर से छात्र डिजाइनिंग बैग, फाईलस इत्यादि निर्मित करते हैं। उन्होंने बताया कि संस्था का 20 प्रतिशत भाग ग्रीनरी युक्त है। ग्रीन बैल्ट संस्था की अन्य विशेषता है। सूखे पत्तों को मशीन में क्रश कर उसे खाद रूप में प्रयुक्त किया जाता है।
प्लांट को उपहार के रूप में देना, ग्रीन दीपावली मनाना इत्यादि कई ऐसे प्रयास है जिसमें संस्था सदैव कार्यरत है उन्होंने अष्टमी के पावन अवसर पर मां शक्ति से सकारात्मक एवं सशक्ति का आर्शीवाद देने हेतु प्रार्थना की। मुख्यातिथि सुश्री इनायत (ज्वाइंट कमिश्नर, नगर निगम, जालन्धर) ने अपने संभाषण में कहा कि स्वच्छता केवल सरकार का उत्तरदायित्व नहीं है बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। यदि हम सब व्यक्तिगत रूप में इस अभियान में योगदान देंगे तभी हम एक स्वच्छ व सुन्दर समाज की कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने एच.एम.वी. की प्रत्येक क्रिया में बढ़-चढक़र भाग लेने हेतु प्रशंसा की कि संस्था इसका सशक्त उदाहरण है जो प्रत्येक कार्यविधि में अग्रसर होकर सहभागिता करती है।
उन्होंने कहा कि यदि हम सब सहयोग देंगे तभी गांधी जी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार कर सकेंगे। डॉ. रजनी (महात्मा गांधी नैशनल कौंसिल रूरल एजुकेशन, भारत) ने स्वयं को संस्था से जुडऩे पर सौभाग्यशाली माना। उन्होंने छात्राओं को सामाजिक उद्यमिता और उद्यम सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी एवं कहा कि एन.एस.एस. केवल एक सामाजिक कार्य ही नहीं बल्कि आप भावना एवं सोच से इसे आमदन का मुख्य साधन भी बना सकते हैं। उन्होंने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इस विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
डॉ. अंजना भाटिया (एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर) ने मुख्य संचालक की भूमिका निभाते हुए कहा कि एच.एम.वी. संस्था जो सदैव स्वच्छता अभियान में कार्यरत रही है एवं प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के योग्यात्मक निर्देशन में आगे भी उच्चता को प्राप्त करती रहेगी। उन्होंने एन.एस.एस. वालंटियर्स को इस मिशन के साथ जुडक़र सदैव के अस्तित्व को स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। इसी उपलक्ष्य में एन.एस.एस. यूनिट प्रोग्राम ऑफिसर वीना अरोड़ा, हरमनुपाल, पवन कुमारी एवं मीनू तलवाड़ भी उपस्थित रहे। ऑनलाइन वर्कशॉप में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी सहभागिता कर लाभान्वित हुए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------