जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पिता व पुत्री के बीच के पवित्र बंधन के दिन को मनाने के लिए एच.एम.वी. कालिजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से फादर्स डे के अवसर पर ‘डैडी एंड मी’ सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
छात्राओं ने अपने पिता के साथ अपनी सेल्फी क्लिक करके उनके प्रति अपना प्यार व भावनाओं को प्रकट किया। लगभग 40 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्राओं के लिए अपने पिता को स्पेशल फील करवाने का यह विशेष अवसर था।
प्लस वन की छात्रा दामिनी शर्मा की सेल्फी को बेस्ट सेल्फी के तौर पर चुना गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ.अजय सरीन ने छात्राओं को अपने पिता का सदैव सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पिता ही वह शख्स है जो अपने बच्चों को बेहतरीन सुख-सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।
स्कूल कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की। प्रतियोगिता की जजमेंट मास कम्युनिकेशन विभाग की अध्यक्षा रमा शर्मा ने की। कार्यक्रम की इंचार्ज कॉमर्स विभाग से ऋचा थी।
Please Like Our page www.facebook.com/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------