-
जिस मकान, गेस्ट हाउस या होटल में विजिटर रुकेगा उसका रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा
-
डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत स्टेट एग्जिक्यूटिव कमेटी ने जारी किए क्वारैंटाइन नियम
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : चंडीगढ़ में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रशासन की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के चंडीगढ़ पहुंच जाता है तो उसकी रजिस्ट्रेशन करवाने की जिम्मेदारी उस व्यक्ति की होगी, जिसके घर, गेस्ट हाउस या होटल में वो ठहरेगा। प्रशासन के निर्देशों के बाद मंगलवार को स्टेट एग्जिक्यूटिव कमेटी ऑफ स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी के चेयरपर्संस कम एडवाइजर मनोज परीदा ने विजिटर्स के लिए क्वारैंटाइन को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए।
इनमें साफ तौर पर लिखा गया है कि अगर लोग इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की सेक्शन 51 के तहत पेनल्टी या जेल भी हो सकती है। क्वारैंटाइन किए गए लोगों की सरप्राइज चेकिंग होगी। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन संबंधित एरिया ऑफिसर्स के साथ टीमें बनाएगा। अगर किसी एरिया में बाहर से कोई व्यक्ति आता है तो जिसकी रजिस्ट्रेशन नहीं है और सेल्फ होम क्वारैंटाइन भी नहीं है तो वहां की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन इसे लेकर 112 नंबर पर काॅल कर जानकारी देगी।
बाहर से आने वालों के लिए ये जरूरी
- प्रशासन की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। चंडीगढ़ पहुंचने के बाद 14 दिन का सेल्फ होम क्वारैंटाइन रहेगा। अरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करना जरूरी है।
- एंट्री प्वाइंट्स,रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर रेंडम स्क्रीनिंग और चेकिंग होगी।
- चंडीगढ़ में पहुंचने के बाद विजिटर्स किसी दोस्त या रिश्तेदार के घर में ठहरते हैं और उन्होंने यहां आने को लेकर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो उस ओनर की ये जिम्मेदारी होगी कि तुरंत रजिस्ट्रेशन कराएं।
- रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर कार्रवाई होगी।
सिंपटोमेटिक विजिटर्स के लिए
- उसे फौरन हेल्थ अथाॅरिटी को इसे लेकर जानकारी देनी होगी।
- रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है तो उसे होम आइसोलेशन,कोविड केयर सेंटर या कोविड हाॅस्पिटल में रखा जाएगा।
- अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो आइसोलेशन की जरूरत नहीं लेकिन होम क्वारैंटाइन तब भी पूरा करना होगा।
एसिंप्टोमेटिक विजिटर्स के लिए
- 14 दिन के सेल्फ होम क्वारैंटाइन पर रहना जरूरी। अगर कोई सिंप्टम इस दौरान आते हैं तो 9779558282 हेल्पलाइन पर काॅल कर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए बताएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------