जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : BCCI Level Camp : हंसराज महिला महाविद्यालय की क्रिकेटर कोमलप्रीत कौर ने कालेज का मान बढ़ाया है। कोमलप्रीत ने बीसीसीआई स्तर के कैंप में भाग लिया जिसका आयोजन भारत की टॉप महिला क्रिकेटरों के लिए किया जाता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कोमलप्रीत तथा कोच आशुतोष को बधाई दी।
यह भी पढ़ें : Admission in HMV : एच.एम.वी. में एडमिशन को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह
BCCI Level Camp : उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान कोमलप्रीत कौर इंडिया के हैड कोच राहुल द्रविड़ से भी इंटरएक्शन करेगी जो कि सम्मान का पल होगा। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि कोमलप्रीत पहले भी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज को गौरवान्वित कर चुकी हैं। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने स्पोट्र्स विभाग के फैकल्टी सदस्यों डॉ. नवनीत ढड्ढा, रमनदीप कौर व प्रगति को भी बधाई दी।