जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्राएं म्युनिसिपल कारपोरेशन जालंधर के माय वेस्ट माय रिस्पांसिबिलिटी अभियान में बढ़-चढ़ कर योगदान कर रही है तथा कई इनोवेटिव आइडियाज लेकर सामने आ रही है। कुमारी रिद्धि ने भगवान् कृष्णा का बेड बनाया। म्युनिसिपल कारपोरेशन में उसके प्रयास की काफी सराहना की गई। कुमारी सिमरनप्रीत ने पुराने कपड़ों से पेंटेड ड्रेस तैयार की तथा फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं ने पेपर वेस्ट तथा कपड़ों के वेस्ट से डिज़ाइनर एक्सेसरीज तैयार की। कुमारी हरमनप्रीत ने वेस्ट मटेरियल से डेकोरेटिव पीस तैयार किये। उसके मॉडल्स को काफी पसंद किया गया। कुमारी इशप्रीत ने अखबार से डॉल्स तैयार की जिसे म्युनिसिपल कारपोरेशन ने यूनिक आईडिया माना। कुमारी सरगम ने वेस्ट मटेरियल को अपसाइकल किया। श्रीमती मीनाक्षी स्याल के दिशा-निर्देश में एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने भी वेस्ट मटेरियल से काफी शानदार सामान तैयार किया। कुमारी नेहा वालिया ने फ्लावर पॉट तथा अवलीन कौर ने वाल हैंगिंग तैयार किया। श्रीमती नवनीता ने भी वेस्ट मैटीरियल से ड्रेस तैयार की तथा श्री शैलेन्द्र ने ट्रैश को आर्टिस्टिक टच देकर शानदार बना दिया। आस्था, निशा तथा नेहा ने स्लिपर्स, रुग्स तथा फ्लावर पॉट्स तैयार किये। रितिका, श्वेता, मुस्कान कटारिया ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया। सृष्टि तथा रिद्धि ने भी शानदार काम किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------