जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): भारत कभी भी अपने मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के योगदान को नहीं भुला सकता, इसीलिए एचएमवी कालेजिएट सीनीयर सैकेंड्री स्कूल की ओर से उनके 89वें जन्म दिवस को समर्पित ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय स्पेस एक्सप्लोरेशन था।
यह आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन की अगुवाई में किया गया। छात्राओं ने उक्त विषय से सम्बंधित बेहतरीन पोस्टर प्रदर्शित किये। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. सरीन ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि हमें भारत रत्न तथा शानदार वैज्ञानिक डॉ. कलाम के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को समृद्ध तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए। स्कूल कोऑर्डिनेटर ने भी छात्राओं की भरपूर प्रशंसा की तथा उन्हें प्रेरित किया कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करना हमारा कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं के मानसिक व् व्यवहारिक विकास में योगदान देती है। इस प्रकार उनकी कला का भी विकास होता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------