जालन्धर ( बंटी भगत ) : Free Service Given to Football Team : The Star Gym Welfare Association के प्रधान गौरव भंडारी ने अपने ही जिम में सलीमपुर की Football Team के सदस्यों को अपने ही जिम में Light Exercise लगाने के लिए अनुमित दी इस मौके पर गौरव भंडारी ने कहा कि Salimpur Football Team के कोच गुरप्रीत पीता ने Gym Welfare Association के प्रधान गौरव भंडारी से मिलकर बातचीत की गई की Salimpur Football Team के सभी सदस्यों को अपने ही जिम में Light Exercise लगाने के लिए कहा गया व स्टार Gym Welfare Association के प्रधान गौरव भंडारी ने कहा कि बच्चों को एक्सरसाइज करने और दिन भर एक्टिव रहने के लिए प्रेरित करना बहुत ही जरूरी है.
यह भी पढ़ें : 12th Board Result – आज जारी होगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
Free Service Given to Football Team : थोड़ी-सी एक्सरसाइज भी बच्चों के दिमाग के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। बच्चों के खाने में हेल्दी चीजों को शामिल करें जिससे याद्दाश्त कमजोर होने से बचाव हो सके और दिमाग स्वस्थ रहे। जानकारी में प्रधान गौरव भंडारी ने कहा कि Salimpur Football Team के कोच गुरप्रीत पीता खुद ही जिम में अपनी टीम के सदस्यों को Light Exercise लगवाने का योगदान देगे इस मौके पर Salimpur Football Team के कोच गुरप्रीत पीता के साथ Salimpur Football Team के हैरी, माही, विशु, जतिन, साहिल, योगा, करण, बादल, कौशिक, सरूप, मन्नत व अन्य टीम के सदस्य मजूद रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------