

जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Fraud Circus in Jalandhar : बल्र्टन पार्क में लगी सर्कस शुरु से ही विवादों में घिरी हुई है। पहले निगम से परमीशन से अधिक जगह घेरने को लेकर लोगों ने विरोध किया और अब तो पटाखा व्यापरी द्वारा भी कम वसूल करने को लेकर विरोध शुरु हो गया है। निगम कमिश्नर गौतम जैन अपनी टीम के साथ आज बल्र्टन पार्क पहुंचे। हालांकि उन्होंने स्पोट्र्स हब के कामों का निरीक्षण किया लेकिन दूसरी तरफ लोगों द्वारा सर्कस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
Fraud Circus in Jalandhar आज बल्र्टन पार्क में लगी सर्कस का विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि बल्र्टन पार्क में जोकर से 5 रुपए और जालंधर के व्यापारियों से 10 रुपए वसूला गया है। यह वसूली बल्र्टन पार्क में सर्कस को जगह अलॉट करने के एवज में लिया जा रहा है। इस दौरान यह भी बात उठी कि अगर निगम शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करता है तो यहां जमीन पर सर्कस आयोजकों ने जो अवैध कब्जे किए हैं उन्हें भी हटाया जाना चाहिए। वहीं जानकारी सामने आई है कि निगम कमिश्नर द्वारा सर्कस के आयोजकों को नोटिस जारी कर रविवार 2 बजे तक सर्कस वाली जमीन खाली करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें : Dispute In London Snow Carnival : मत जाना बर्ल्टन पार्क में लंदन स्नो कार्ऩिवल, पड़ चुका है मोटा कलेश…सरकार को लगाया रगड़ा
Fraud Circus in Jalandhar बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्कस के आयोजको द्वारा 5000 गज पर पंडाल लगाने की परमिशन ली गई थी लेकिन 15 हजार गज पर पंडाल लगा दिया गया है। जबकि आयोजकों ने नगर निगम को 5000 वर्ग गज का किराया 5 रुपये के हिसाब से ही अदा किया गया है। इस तरह आयोजकों ने नगर निगम को लाखों का चूना लगाया है। मौके पर मोजूद लोगों ने सवाल उठाया कि निगम क्या पहले सोया हुआ था जो पिछले लगभग एक महीने से ज्यादा समय से लगी इस सर्कस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे में क्या निगम सर्कस के आयोजकों से बकाया राशि भी वसूल करेगा या सिर्फ इनका तंबू उखाड़ कर सारे मामले को ठंडे बसते में डाल दिया जाएगा ?
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




