जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट): नैशनल टैस्टिंग एजैंसी द्वारा आयोजित जे.ई. एडवांस परीक्षा में इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। सार्थक अरोड़ा, अभिनव सोतिया, मानिक सहगल एवं अक्षित हांडा ने जे.ई. एडवांस को क्वालीफाई किया। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर इनोसैंट हाट्र्स के चेयरमैन डाक्टर अनूप बौरी ने उन्हें बधाई दी। प्रिंसीपल श्री राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इसी तरह परिश्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। समूह स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनकी सफलता की कामना की।
Innocent Hearts के विद्यार्थियों का जे.ई. एडवांस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
By Vandna Malhotra1 Min Read