जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing in Jeweler Shop at Jalandhar : जालंधर में एक बार फिर से गोली चलने की घटना सामने आई है। शहर के Company Bagh Chowk के पास गोली चली है। गोली एक कार में लगी है। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। गोली Jeweler की दुकान के सामने चली है।
यह भी पढ़ें : Firing in Jalandhar – जालंधर में फिर से चली गोली, पुलिस टीम कर रही है इसकी जांच
गोली चलने की घटना Company Bagh Chowk के पास पढ़ते एक Jeweler Shop के बाहर बताई जा रही है। गोली Kirat Jeweler के Security Guard ने चलाई है। Security Guard के मुताबित उससे गलती की गोली चल गई। जो पास ही खड़ी Maruti Swift Car में लगी। कार में कोई नहीं बैठा था जिससे बचाव हो गया।
Firing in Jeweler Shop at Jalandhar : Security Guard ने बताया कि वह Jeweler Shop के बाहर बैठा अपनी दोनाली बंदूक साफ कर रहा था कि अचानक गोली चल गई। गोली सीधे Parking में खड़ी एक Swift Car में लगी। सुबह होने के कारण अभी बाजार में कोई भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ा बचाव हो गया। अगर भीड़ होती है तो गोली कइयों को लगती। Jeweler Tejinder Singh के बेटे साहिल ने बताया कि Security Guard Gurmail Singh से अचानक गोली चली है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------