
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Firecracker Market In Jalandhar : महानगर में इस साल फिर पटाखा मार्केट सज गई हैं। ड्रा 20 के ही निकले थे लेकिन दुकानें 100 से ज्यादा सजी हैं। यानि हर साल की तरह इस साल फिर नियम छिक्के पर टांग दिए गए हैं। टीन की शैड लग गई हैं। दूसरे ही दिन नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम काम रुकवाने वहां पहुंच गई थी। पटाखा मार्केट को पठानकोट बाइपास के पास सर्कस ग्राउंड की प्रशासन की ओर से पटाखे लगाने के लिए जगह मुहैय्या करवाई गई है।
सूत्रों के मुताबिक इस जगह को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से एनओसी नहीं जारी की गई। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम मार्केट तैयार होने का काम रोकने के लिए पहुंची। जहां पटाखा मार्केट लगी है वहां पर पास ही में शैक्षणिक संस्थान और पेट्रोल पंप हैं इसलिए हादसा होने का डर है। इसके अलावा पर्ची पर पटाखे बेचने का सिलसिला शुरू करके जीएसटी चोरी का खेल शुरू हो गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











