जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): शहर के जेपी नगर में शुक्रवार सुबह एक कोठी आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। विभाग की टीम ने तीन गाड़ियाें की मदद से करीब एक बाद में घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने से घर का सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि घर में जलाई गई जो जोत से आग भड़की।
जानकारी के मुताबिक घर का मालिक अनिल मकसूदां मंडी में आढ़ती है। वह अपने काम पर गया हुआ था। परिजनों ने घर पर जोत जलाई। थोड़ी देर बाद ही आग भड़की और सारे परिजन घर से बाहर भाग गए। मोहल्ले वालों ने दमकल विभाग को सूचित किया। विभाग की टीम में आग पर समय रहते काबू पा लिया वरना आग आसपास के घरों पर तक पहुंच सकती थी, ऐसे में कोई गंभीर हादसा भी हो सकता था। लोगों ने भी दमकल विभाग के साथ आग बुझाने में काफी मेहनत की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------