जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Fire in Bus : शहर में देर रात बस में आग लगने की घटना सामने आई। शहर के रामा पिंड चौक के पास एक खाली प्लॉट में मरम्मत के लिए खड़ी बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया और वह तुरंत जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझा पाए।
Fire in Bus : घटना दौरान फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई तथा मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। गनीमत रही कि आग की लपटों में आसपास की फैक्ट्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर समय पर पहुंच गई थी। बस को आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------