जालंधर (प्रदीप वर्मा)- FIR Against Ajay Khosla : भगवान श्री राम एवं हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दलित नेता अजय खोसला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर उस वीडियो के आधार पर दर्ज की गई जिसमें इस बात के प्रमाण मिले कि अजय खोसला ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है। खोसला ने यह टिप्पणी एक चर्च में आयोजित सभा में दी और ये टिप्पणी इतनी अशोभनीय थी कि लोगों में रोष पनप गया।
यह भी पढ़ें : Rishi Pal Singh New Commissioner of MCJ : पंजाब में 31 आईएएस और पीसीएस का तबादला, ऋषि पाल सिंह होंगे जालंधर नगर निगम के नए कमिश्नर
FIR Against Ajay Khosla : पुलिस प्रशासन के पास जब ये वीडियो पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। हालांकि एक मीडिया समूह ने एडीसीपी आदित्य गुप्ता के हवाले से लिखा है कि खोसला की गिरफ्तारी जल्द होगी लेकिन सवाल यह उठता है कि कल सारा दिन खोसला अपने समर्थकों के साथ घूमता रहा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। क्या पुलिस किसी और साक्ष्य का इंतजार कर रही है या फिर अजय खोसला की गिरफ्तारी चुपचाप डाली जाएगी।