बिजनेस (वीकैंड रिपोर्ट) : RBI Rules for Loan EMI : भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को लगातार तीसरी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। इसका मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को भी 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
यह भी पढ़ें : GST on Online Gaming : ऑनलाइन गेमिंग पर इस दिन से लगेगा 28 प्रतिशत जीएसटी
RBI Rules for Loan EMI : RBI ने FY24 में महंगाई का अनुमान 5.1% से बढ़ाकर 5.4% कर दिया है। RBI गवर्नर ने कहा कि सब्जियों की बढ़ती कीमतों के कारण जुलाई और अगस्त महीने में महंगाई बढ़ने की आशंका है। वहीं FY24 में रियल GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा है।