

जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : परिवारिक रिश्तों में खटास अब आम बात हो गई है पर इस खटास के चलते बेटे द्वारा बाप का कत्ल करने का ये दो दिन में दूसरा मामला है। ताजा घटना के शहर के गुरु नानक पुरा वैस्ट की है जहां एक बेटे ने परिवारिक विवाद के दौरान अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुनानक पुरा वैस्ट के मृतक भोपाल सिंह राणा (60) का अपने बेटे से दिनेश के साथ काम पर जाने को लेकर विवाद हो गया जो कि इतना बढ़ गया कि बेटे ने बाप के सिर पर लोहे की राड मार दी जिस कारण भोपाल सिंह राणा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।
बतादें कि इससे पहले कल भी एक पत्नी व बेटे द्वारा मिल कर बाप की हत्या करने का मामला सामने आया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




